
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बस पिकअप से टकराई , डिवाइडर तोड कर खाई में उतरी, यात्री सुरक्षित
हिमांशु द्विवेदी/ नैमिष टुडे
कन्नौज बस ड्राइवर ने पिकअप को बचाने की कोशिश की लेकिन बैलेंस बिगड़ गया इसी दौरान बस ने पिकअप को हल्का टच करते हुए डिवाइडर तोड़ती हुई एक्सप्रेसवे के नीचे खाई में उतर गई है। हादसा सुबह के वक्त हुआ जब ज्यादातर सवारियां नींद में थी।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक प्राइवेट बस दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी रात में रवाना हुई यह बस जैसे ही सुबह करीब 3:00 बजे कन्नौज जिले के खटिया थाना क्षेत्र के पत्ती सत्तार गांव के सामने पहुंची तभी आगे से चली आ रही है पिकअप गाड़ी रोड पर लहराती हुई दिखी।
बस में उसे समय करीब 60 यात्री सवार थे। हादसा के बाद की पुकार मच गई लेकिन गलीमत रही की बस पलटी नहीं और सभी सवारियां सुरक्षित रहे इस दौरान बस ड्राइवर विपिन और कंडक्टर अनिल दोनों घायल हो गए दोनों अंबेडकर नगर जिले के निवासी है सूचना पर युपीडा की टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज भिवाया गया। वहीं यात्रियों को दूसरी बस की व्यवस्था कर कर आगे रवाना किया गया।