चांदापुर के मजरा निवादा मे लगी भीषण आग से लाखों रुपयों की संपत्ति, गेँहू व भूसा हुआ स्वाहा

ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे

गुगरापुर, कन्नौज।शनिवार को विकास खंड गुगरापुर की ग्राम पंचायत चांदापुर के मजरा निवादा मे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी।आग मे लगभग बारह लोगों का अनाज,भूसा, मशीनरी, सहित आंशिक रूप से कुछ जानवर और भेंड के बच्चों के जल कर मरने की बात भी बताई गयी।फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक लाखों रुपए का सामान स्वाहा हो गया।वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर हुई क्षति का आंकलन किया। विकास खंड गुगरापुर की ग्रामपंचायत चांदापुर के मजरा निवादा मे शनिवार को गाँव के बाहर बने पुत्तीलाल के फूस के बंगले मे अज्ञात कारणों से दोपहर बाद लगभग पौने तीन बजे अचानक आग लग गयी। गांव बाले जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने भयंकर रूप ले लिया। ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास चलता रहा। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड दल ने दो गाड़ियों सहित मौके पर पहुँच कर आग पर नियंत्रण पाया। इस बीच गेँहू, भूसा, ट्रैक्टर, आंशिक रूप से गाय, पड़िया (भैस का बच्चा) जल गया। पशु पालक के अनुसार भेंड़ के छोटे बच्चे भी जल गए। पीड़ितों के अनुसार शिवकेश का एक आयशर ट्रैक्टर,भैस की पड़िया, लगभग 15 कुंतल गेँहू और लगभग 15 कुंतल भूसा, सहदेव का लगभग 12 कुंतल गेंहू और लगभग 12 कुंतल भूसा, तेज सिंह की एक गाय आशिंक रूप से जल गयी, लगभग 10 कुंतल गेँहू और लगभग 10 कुंतल भूसा, रामकुमार का लगभग 15 कुंतल गेँहू और लगभग 15 कुंतल भूसा, नरवीर की एक गाय और एक पड़िया आंशिक रूप से जल गयी। इसी प्रकार नरबीर , रामबीर, रामविलास, सुरेश, विमलेश का भी गेंहूं और भूसा जल गया। पुत्ती सिंह की गाय भी आंशिक रूप जल गयी वहीं मनफूल के दो उपलों के ढेर (बठेहा) जल गए। राजू पुत्र सुरेश और विमलेश पुत्र विश्राम के अनुसार दोनों के चार पांच दिन पहले जन्मे भेड़ों के लगभग बारह बारह बच्चे जल कर राख होने की बात कही गयी किंतु बच्चों के कंकाल न मिलने से अधिकारियों ने तबज्जो नही दिया।घटना स्थल पर पहुँच कर एस डी एम नवनीत राय,तहसील दार अभिनव,नायब तहसीलदार राकेश कुशवाहा,कानून गो रक्षपाल, मदन मोहन,लेखपाल निखिल कुमार, प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह यादव ने अग्निकांड से हुई क्षति का आंकलन करने की कोशिश की।चौकी कुसुमखोर पुलिस टीम भी घटना स्थल पर डटी रही।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें