
ऋषभ दुबे/ नैमिष टुडे
हसेरन कस्बा के रहने वाले दो विद्यार्थियों का उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन हुआ। आरक्षी परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल दिया। परीक्षा परिणाम आने के बाद मेडिकल परीक्षण दिया। फाइनल परिणाम आने पर उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन हुआ। कस्बा के ही आसित पाण्डेय पुत्र प्रदीप पाण्डये व सदर बाजार के शाश्वत मिश्रा पुत्र विनय कुमार मिश्रा का मेडिकल परीक्षण होने के बाद लिस्ट जारी हुई। फाइनल लिस्ट लगने पर नाम जारी किया गया। दोनों ही विद्यार्थियों का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में हुआ। रामजी पाण्डेय ने बताया उनका सपना साकार हुआ। काफी दिनों से दौड़ भाग कर रहे थे। फाइनल परिणाम आते ही घर के लोग खुशी से खिल उठे। वही शाश्वत मिश्रा ने बताया उनका सपना वर्दी पहनने का है। इससे पहले भी एयर फोर्स अग्निवीर की परीक्षा परिणाम के साथ फिजिकल व मेडिकल दे चुके हैं। मेडिकल में ओवरवेट के चलते बाहर किया गया था। लेकिन आज उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन होने पर खुश दिखे। बताया मेरे वर्दी पहनने का सपना पूरा हुआ। दोनों विद्यार्थियों का चयन होने पर घर परिवार के साथ गांव में खुशी दिखी।