आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र, नगर में निकाला मार्च

आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र, नगर में निकाला मार्च

अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद (सीतापुर)।
पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के खिलाफ महमूदाबाद क्षेत्र में आक्रोश की लहर दौड़ गई। बुधवार की सुबह सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के हजारों विद्यार्थियों ने आतंकवाद के विरोध में नगर के प्रमुख मार्गों पर विशाल मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी की।

विद्यार्थियों ने ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘भारत जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारों के साथ नगर की सड़कों पर प्रदर्शन किया। कालेज परिसर से शुरू हुआ यह विरोध मार्च रामकुंड चौराहा, बजाजा चौराहा, चिकमंडी चौराहा होते हुए तहसील परिसर पहुंचा। वहां संस्था के चेयरमैन रमेश वाजपेयी ने गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बी.के. सिंह को सौंपा और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की।

इस दौरान तहसीलदार अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। मार्च के बाद छात्रों और नागरिकों ने रामकुंड चौराहे स्थित पटेल प्रतिमा के समक्ष दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर के कई स्कूलों में भी मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में अनुज कुमार जैन, अतुल वर्मा, वागीश दिनकर, अनंत रत्नम, यशपाल वर्मा, राकेश शुक्ल, शिवसेवक मिश्र, अखिलेश शर्मा, तुषार तिवारी, विशाल गुप्त सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, नागरिक एवं स्कूली बच्चे शामिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कस्बा इंचार्ज दीपक राठौर के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें