खेरागढ़ पुलिस ने 48 घंटे में दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया

खेरागढ़ पुलिस ने 48 घंटे में दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया

 

विष्णु सिकरवार

आगरा। थाना खेरागढ़ क्षेत्र में 12 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आगरा पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए सराहनीय सफलता हासिल की है। खेरागढ़ थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना के महज 48 घंटे के भीतर ही आरोपी ओमवीर पुत्र हरविलास को गिरफ्तार कर लिया है। इस त्वरित सफलता से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस के प्रति विश्वास व्यक्त किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी वेस्ट अतुल कुमार शर्मा ने बताया कि 18 तारीख को सुबह थाना खेरागढ़ पर सूचना मिली थी कि एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। रात में, जब यह बच्ची अपने घर के बाहर अकेली सो रही थी, क्योंकि इसके माता-पिता घर पर नहीं थे, तभी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसे उठाकर ले जाया गया। गांव के बाहर ले जाकर इसके साथ दुष्कर्म की घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया।

डीसीपी वेस्ट ने आगे बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल जांच शुरू की गई और अभियुक्त की पहचान सुनिश्चित की गई। थाना खेरागढ़ में मुकदमा पंजीकृत किया गया और सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद से आरोपी की पहचान रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए शुरुआत में तीन टीमें गठित की गईं थीं। इसके बाद, जब पहले दिन सफलता नहीं मिली, तो दो टीमें और बढ़ाई गईं। हमारी टीमों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। वह बार-बार अलग-अलग जगहों पर छिपने की कोशिश कर रहा था, लेकिन हमारी टीम लगातार उसका पीछा कर रही थी। इस पूरे ऑपरेशन में एसएचओ इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में टीमें बनाई गई थी, जिसने कल आरोपी को लालपुर चौराहे से गिरफ्तार किया।

पीड़ित बच्ची के पिता की शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर विशेष टीमें गठित कीं। इन टीमों ने अथक प्रयास करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, घटना के दो दिन के भीतर ही आरोपी ओमवीर को लालपुर चौराहा से धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी ओमवीर (पुत्र हरविलास, निवासी नगला उदैया, थाना खेरागढ़, जनपद आगरा) से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें