
हज़रत बाबा दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह के तीन दिवसीय उर्स के दूसरे दिन कव्वाली ने बाँधा समां
वरिष्ठ समाजसेवी अनुज जैन ने किया उद्घाटन
महमूदाबाद, सीतापुर
महमूदाबाद स्थित वार्ड सुन्दोली दरगाह शरीफ़ पर हज़रत बाबा दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिवसीय उर्स पूरे श्रद्धा और अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। उर्स के दूसरे दिन मेले का आयोजन हुआ जिसमें सूफियाना रंग और भाईचारे की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी अनुज जैन द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने कहा, “ऐसे आयोजन समाज में सौहार्द और मोहब्बत को बढ़ावा देते हैं। बाबा की दरगाह से लोगों को आस्था और शांति की प्रेरणा मिलती है।”
कव्वाली के इस विशेष कार्यक्रम में मशहूर कव्वाल चाहत वारसी और शबाब वारसी ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जैसे ही उन्होंने सूफियाना कलाम पेश किए, माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
इस मौके पर आलम वारसी, दिल्लन वारसी, मनोज श्रीवास्तव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मेले की व्यवस्था सराहनीय रही और श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक भाग लिया।
इस उर्स ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ आपसी भाईचारे और एकता का संदेश भी दिया। तीसरे और अंतिम दिन की तैयारियाँ जोरों पर हैं।