
प्राइवेट स्कूल संचालको पर कब शिकंजा कसेगी प्रशासन
प्रतापगढ़ – जनपद के प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी से अभिभावक बहुत परेशान नजर आ रहे हैं।प्रत्येक शैक्षिक सत्र में बढ़ती फीस और कॉपी किताबों की दाम से लोग बहुत परेशान हैं आखिर इनके ऊपर प्रशासन शिकंजा कब कसेगा कब निजी स्कूलों पर कार्यवाही की तलवार लटकेगी,आखिर कब पड़ेगी प्रतापगढ़ जिला प्रशासन की नजर इसका इंतजार सभी अभिभावक कर रहे हैं।अधिकांश स्कूलों में प्राइवेट प्रकाशन की किताबें पढ़ते बच्चे मिल रहे हैं जबकि सरकार द्वारा कहा गया है कि बच्चों को एनसीईआरटी की किताबें पढ़वाया जाए लेकिन स्कूल संचालक अपने मन की किताब कॉपी लगवाते है और अपने मन से ही फीस का निर्धारण करते हैं।जबकि 2018 में सरकार ने जिला शुल्क नियामक समिति बनाई थी जबकि सात सालों में कोई भी स्कूल ने फीस वृद्धि की अनुमति जिला शुल्क नियामक समिति से बगैर लिए ही फीस वृद्धि कर दें रहे हैं।निजी स्कूल संचालक अपनी मर्जी से फीस वृद्धि और कॉपी किताबें लगाकर अभिभावकों की जेब ढीली कर रहे हैं।