प्राथमिक शिक्षक संघ, ब्लॉक इकाई जगनेर का निर्वाचन सम्पन्न

प्राथमिक शिक्षक संघ, ब्लॉक इकाई जगनेर का निर्वाचन सम्पन्न

पवन परमार अध्यक्ष, सत्येंद्र राजावत ब्लॉक मंत्री और राशिद अहमद बने कोषाध्यक्ष

विष्णु सिकरवार
आगरा। सोमवार को विकास खंड जगनेर की प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई का चुनाव बीआरसी जगनेर सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें ब्लॉक के शिक्षक शिक्षिकाओं ने निर्वाचन में भाग लिया। निर्वाचन निर्धारित नियमों का पालन करते हुए संपन्न कराया गया। सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए पवन परमार,सत्येंद्र राजावत ब्लॉक मंत्री और राशिद अहमद कोषाध्यक्ष के नाम पर सहमति बनी। अंत में सर्वसम्मति से चुनाव पर्यवेक्षक दिगम्बर सिंह , चुनाव अधिकारी डॉ जगपाल सिंह ने सभी को निर्वाचित घोषित किया।
इस अवसर पर जनपदीय पदाधिकारी जिला संयोजक चौधरी सुरजीत सिंह, बृजेश शुक्ला सह संयोजक, नि वर्तमान जिला मंत्री हरिओम यादव , विजयपाल नरवार , बलवीर सिंह, मांगीलाल गुर्जर आदि गणमान्य शिक्षक उपस्थित रहे।
ब्लॉक के शिक्षकों में मुख्य रूप से शिवराज सिंह (संरक्षक ) , मनोज उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंह, नरेंद्र शर्मा आशारानी, सपना, हनी गुप्ता, रामनरेश, तुलसीराम, रमाकांत शर्मा, भूपेंद्र सिंह, अजय सिकरवार, सचिन तेनगुरिया, दुष्यंत आर्य, अश्विनी, प्रताप सिंह, संतोष शर्मा मुकेश शर्मा आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें