विद्यालय की जमीन को अपनी निजी संपत्ति बताकर रमाकांत शुक्ला ने बेंचा- राजेंद्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल बढ़नी प्रतापगढ़

विद्यालय की जमीन को अपनी निजी संपत्ति बताकर रमाकांत शुक्ला ने बेंचा- राजेंद्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल बढ़नी प्रतापगढ़ जूनियर हाई स्कूल बढ़नी के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने आज संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को आवेदन पत्र देकर तथा माननीय मुख्यमंत्री जी को पोर्टल पर सूचना भेजकर अवगत कराया कि विद्यालय समिति के प्रबंधक रमाकांत शुक्ला विद्यालय की लगभग 9 बीघा जमीन को अपनी निजी संपत्ति बताते हुए विगत वर्षों में बेंच दिया जबकि उन्हें संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं है। जूनियर हाई स्कूल बढ़नी के संविधान के अनुसार संपत्ति अध्यक्ष के अधिकार में होगी और अध्यक्ष को विशेषाधिकार भी प्राप्त होगा। वर्ष 1996 से ओमप्रकाश पांडे आज तक जूनियर हाई स्कूल बढ़नी के सर्वसम्मति से चयनित अध्यक्ष हैं। ओमप्रकाश पांडे अध्यक्ष जी द्वारा जनहित में गाटा संख्या 9 ग्राम बढ़नी में जो तीन बीघा 16 विश्वा थी। उसमें से जय मां दुर्गे समिति को दो बीघा 16 विश्वा 1996 में दान किया था जिस पर राजा दिनेश सिंह कन्या इंटर कॉलेज बढ़नी विद्यालय चल रहा है। इसके अतिरिक्त गाटा संख्या 59 दो बीघा जनहित में डिग्री कॉलेज या गौशाला खोलने हेतु अध्यक्ष जी ने सर्वोदय सद्भावना संस्थान समिति को दान किया था। जिसमें मेरे राजेंद्र प्रताप सिंह और रमाकांत शुक्ला के गवाह के रूप में दोनों रजिस्ट्री पर हस्ताक्षर है। उसके बावजूद रमाकांत ने कूट रचित दस्तावेज के आधार पर विद्यालय की जमीन बिना किसी अधिकार के अपनी बताते हुए व्यक्तिगत लोगों को बैनामा कर दिया है।इस कार्य में चार-पांच लोग एक गिरोह बनाकर काम कर रहे हैं जो अपने को सपा का नेता कहते हैं मेरी मांग है कि रमाकांत द्वारा विक्रय की गई भूमि को जूनियर हाई स्कूल बढ़नी को वापस दिलाया जाए तथा जो लोग माननीय योगी जी के राज्य में इस तरह का भ्रष्टाचार कर रहे हैं। उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए। मैंने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने कहा कि यदि विद्यालय में रहना है तो₹200000 प्रति वर्ष दिया करो नहीं तो विद्यालय छोड़ कर चले जाओ नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे। उक्त जमीनों को मेरे बाबा उदित नारायण सिंह पूर्व प्रधान बढ़नी ने 1952 में जूनियर हाई स्कूल बढ़नी को दान किया था। जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि इस पर पूर्ण कार्यवाही होगी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें