
चूल्हे की चिंगारी से लगी आग हजारों का नुकसान
बारात के एक दिन पहले घर में लगी आग गृहस्ती जली
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
हसेरन कन्नौज। चूल्हे से निकली चिंगारी से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग नहीं विकराल रूप धारण कर लिया। घर में ही बारात की तैयारी चल रही थी। कल बारात जानी थी उससे पहले ही अचानक चूल्हे पर खाना बनते समय चिंगारी से आग लग गई। आग से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। हसीरन कस्बा की रवि सैनी पुत्र छोटे सैनी के घर में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई। रवि और उसकी मां सिया दुलारी पास के घर में बारात की तैयारी में लगी हुई थी। रवि ने बताया ताऊ के लड़के बलराम की कल बारात जानी है। सभी लोग बारात की तैयारी में लगे हुए थे। दो बोरी गेहूं मटर चारपाई बिस्तर कपड़े सहित करीब आठ हजार रुपए जलकर राख हो गए।आसपास के लोगों ने घर से धुआं उठता देखा तो इसकी सूचना दी। जब तक आग बुझाने का काम किया तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग में अनाज गृहस्थी जलाकर राख कर दिया। आसपास के लोगों के सहयोग से आग बुझाने का काम किया। वहीं इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल अवध नारायण पांडे ने मौके पर पहुंचकर जांच की रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी। मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।