प्रतापगढ़ श्री शिव सहाय अवस्थी व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा आगामी परिस्थितियों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पुलिस अधिकारीगण सहित पुलिस बल के साथ जनपदीय दंगा नियंत्रण स्कीम का अभ्यास कराया गया ।

प्रतापगढ़ श्री शिव सहाय अवस्थी व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा आगामी परिस्थितियों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पुलिस अधिकारीगण सहित पुलिस बल के साथ जनपदीय दंगा नियंत्रण स्कीम का अभ्यास कराया गया ।

जनपद- प्रतापगढ

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा दंगा नियंत्रण स्कीम के तहत आवश्यक उपकरणों के साथ मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया ।*

 

इस दौरान कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल की सतर्कता एवं सभी थानाध्यक्षो/ थानों की टीमों का रिस्पांस टाइम को चेक किया गया व मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरण / एंटी रॉयट गन इत्यादि को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।*

 

संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी:- संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गए ।*

 

सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखना:- स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों से संवाद कर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील करने के निर्देश दिये गये ।*

 

संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों पर नजर:- सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने तथा आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।

 

मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना तथा कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना था ।*

 

सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे सतर्क रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें ।*

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें