
एसपी विनोद कुमार सिंह ने 10 लाख चोरी की घटना का खुलासा किया।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
पिछले कुछ समय से कन्नौज के छिबरामऊ में पुलिस के लिए सर दर्द बन चोरी की गैंग के चार सदर चोरों को छिबरामऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया चोरों के पास से सोने व चांदी के आभूषण बरामद किए आभूषण की कीमत 10 लाख रुपए शाहिद ₹80000 नगद बरामद हुए घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया की छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के द्वारा यह बहुत सराहनीय कार्य किया गया है आज चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया गया जिसमें 37 चोरों और एक बाल औपचारिक को गिरफ्तार कर और उनके कब्जे से लाखों रुपए के जेवर सहित नगदी बरामद हुई इसमें एक चोर नाबालिक है लेकिन गैंग का असली मास्टरमाइंड वही है सभी चोरों को अग्रिम कार्रवाई करके न्याय विरासत में भेजा जा रहा है वही मेरी तरफ से कोतवाली प्रभारी अजय स्वास्थ्य सहित उनकी पूरी टीम के सराहनीय के कार्य के लिए ₹20000 का नाम पुरस्कार किया जाएगा
गिरफ्तार अभियुक्त गढ़।
1.आफताब पुत्र मुख्तियार उर्फ राजू निवासी नई बस्ती जेरकिला थाना छिबरामऊ 24 वर्ष
2.आर्यन पुत्र सुशील सिंह राठौड़ निवासी तिवारीयान कस्बा वा थाना छिबरामऊ हाल का पता दानगंज छिबरामऊ कन्नौज उम्र 23 बर्ष
3.हिमांशु राठौर पुत्र आजाद राठौर निवासी मुहल्ला नवाब दिलबर गंज थाना मऊ दरवाजा जिला फर्रुखाबाद 25 वर्ष
4. बाल अपचारी