
ईद मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार है- कमाल शेख
नैमिष टुडे/डॉ. अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। सगरा सुंदरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हंडौर डीह के गौसिया सुन्नी जामा मस्जिद में ईदुल फितर की नमाज साढ़े सात बजे अदा की गई।वही नहर के पुरवा ईदगाह में ईदुल फितर की नमाज सुबह 7:45 बजे अदा की गई। वही गौसिया सुन्नी जामा मस्जिद के सदर कमाल शेख ने कहा कि ईद मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार है। ईद उल फितर के दौरान सभी लोग एक दूसरे से गले मिलकर सभी को मुबारकबाद दी। वही उन्होंने बताया कि ईद हिन्दू मुस्लिम समाज के एकता और उल्लास का पर्व है और सभी भाई मिलकर मनाते हैं आगे उन्होंने कहा कि इस बार 29 रोजा मिला और आज ईद सभी जगहों पर ईद मनाई जा रही है। ईदुल फितर की नमाज मौलाना रशीद साहब ने पढ़ाई तथा सभी लोग ईद की नमाज में शामिल होकर अपने घर परिवार वालों के लिए रब की बारगाह में हाथ फैलाकर दुआ मांगी। वही क्षेत्र के तमाम जगहों पर ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। जैसे कि हंडोर लीलापुर, बहलोलपुर, लालगंज, खालसा सादात खानापट्टी, शमशेरगंज मकई, पूर्बारा जमालपुर, पिंजरी कुंभीआइमा, सुजाखर गाजीपुर, पट्टी कुंडा रानीगंज साहबगंज कामापट्टी, रेहुआ लालगंज सदर अंतू अगई, आदि जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई ईद उल फितर की नमाज पुलिस बल चप्पे चप्पे पर मौजूद रहे।