
महमूदाबाद महोत्सव का भव्य शुभारंभ, विधायिका आशा मौर्या ने किया उद्घाटन
महमूदाबाद के बैचू पहलवान लॉन में आयोजित चार दिवसीय महमूदाबाद महोत्सव का आज भव्य शुभारंभ हुआ। क्षेत्रीय विधायिका श्रीमती आशा मौर्या ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
विधायिका आशा मौर्या ने महोत्सव को बताया सांस्कृतिक उत्थान का माध्यम
शुभारंभ के अवसर पर विधायिका आशा मौर्या ने कहा,
“महमूदाबाद महोत्सव हमारे क्षेत्र की सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत को सहेजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह मंच हमारे स्थानीय कलाकारों और युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा। ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मकता और समरसता का भाव बढ़ता है। मैं आयोजन समिति को इस सुंदर पहल के लिए बधाई देती हूं और महमूदाबादवासियों से आग्रह करती हूं कि वे इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लें।”
शानदार आयोजन, गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में सीता ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन रमेश बाजपेयी, अनुज कुमार जैन और आयोजन समिति की प्रमुख लेखा गुप्ता (डायरेक्टर, शिव म्यूजिक डांस इंस्टिट्यूट) विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इनके साथ राखी गुप्ता, प्रिया वर्मा, श्रद्धा सिंह, अंजना कौर, श्रद्धा श्रीवास्तव, हर्षित पोरवाल और राहुल वर्मा ने इस महोत्सव के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने की अनूठी पहल
महोत्सव का मुख्य उद्देश्य स्थानीय कला, संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देना है। संगीत, नृत्य, रंगमंच और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां इस महोत्सव में होंगी, जो महमूदाबाद की जनता के लिए एक यादगार अनुभव साबित होंगी।
महमूदाबाद की जनता का जबरदस्त उत्साह
शहरवासियों ने इस महोत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह व्यक्त किया और इसे महमूदाबाद की सांस्कृतिक विरासत को संजोने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। आयोजकों ने सभी लोगों से इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।
“महोत्सव महमूदाबाद की पहचान को और मजबूती देगा”
इस भव्य आयोजन से न केवल स्थानीय कलाकारों को एक मंच मिलेगा, बल्कि महमूदाबाद की सांस्कृतिक धरोहर को भी नई पहचान मिलेगी। आयोजकों ने इस तरह के आयोजनों को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया।