
मिश्रित से मछरेहटा जाने वाला सम्पर्क मार्ग पूरी तरह गड्ढो में तब्दील
मिश्रित सीतापुर / प्रदेश शासन द्वारा जारी सड़क गड्ढा मुक्त अभियान तहसील क्षेत्र मिश्रित में पूरी तरह से हवा हवाई ही साबित हो रहा है । तहसील मिश्रित से कस्बा मछरेहटा को जाने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह से जर्जर होकर बड़े बड़े गड्ढो में तब्दील हो गया है । जिससे इस रोड पर जहां एक्सीडेंट की संभावनाएं अधिक बढ़ गई हैं । वहीं लोग रात के अंधेरे में इन गड्ढो में गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं । आपको बता दें । कि तहसील मिश्रित से मछरेहटा जाने वाले संपर्क मार्ग पर मिश्रित रेलवे क्रासिंग के आगे व ग्राम लश्करपुर से जिंदबाबा स्थान तक पूरी सड़क जर्जर होकर भारी गड्ढों में तब्दील हो गई है । रांहगीर रात के अंधेरे इन गड्ढो में गिरकर गंभीर रूप से कई बार घायल हो चुके हैं । जबकि इस संपर्क मार्ग पर यहां के क्षेत्रीय विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि मिश्रित से मछरेहटा आते जाते हैं । फिर भी इस सड़क को आज तक गड्ढा मुक्त कराना उचित नहीं समझा गया है । जिससे यहां के ग्रामीणों में शासन और प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है । यहां के स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन और प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए मिश्रित से मछरेहटा जाने वाले संपर्क मार्ग को शीघ्र दुरुस्त कराए जाने की मांग की हैं ।