
तीन दिवसीय होली ज़रूरत बाज़ार कैरदा रोड पर। 11, 12 एवं 13 मार्च को कैरदा रोड पर लगेगा मेला
झूले एवं लोकगीत होंगे आकर्षक का केंद्र
सर्वश्रेष्ठ वार्ड विजेता होंगे पुरस्कृत
ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे
छिबरामऊ कन्नौज। नगर पालिका छिबरामऊ के द्वारा पटरी दुकानदारों के सहयोग से होली जरूरत बाजार कैरदा रोड स्थित तहसील मार्ग के आतिशबाजी वाले मैदान पर 11, 12 एवं 13 मार्च को लगाया जायेगा।
नागरिकों को एक स्थान पर सस्ता और सुलभ तरीके से उपलब्ध कराने के लिए, पटरी दुकानदारों के सहयोग से, पहली बार होली बाज़ार का आयोजन करा रही है।
होली ज़रूरत बाज़ार में , जहां एक तरफ रंग, पिचकारी, गुझिया, पापड़, कपड़े, क्रॉकरीज इत्यादि सामान उपलब्ध होंगे वहीं दूसरी तरफ बच्चों के लिए झूले, महिलाओं के लिए मेहंदी, और परम्पराओं के पालन के लिए, होली फाग गीत जैसे लोकगीत कार्यक्रम आकर्षक का केंद्र होंगे।
मैदान की व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे चेयरमैन मनोज दुबे ने बताया कि बाजार में जाम की स्थित रहती है जिस वजह से नागरिकों को परेशानी होती है इसके अलावा त्यौहार के अवसर पर जगह न मिलने के कारण पटरी दुकानदारों को आर्थिक नुकसान होता है।
नागरिकों की सुविधा एवं फुटपाथ दुकानदारों को अधिक लाभ देने के उद्देश्य से ये आयोजन हो रहा है जिसमें मंचीय व्यवस्था भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन के दौरान स्थापना उत्सव में सर्वश्रेष्ठ स्थान करने वाले वार्ड प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
उन्होंने नागरिकों से परिवार सहित आने की अपील की है।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी सुनील सिंह, जे ई रविराज कौशल, तकनीकी सलाहकार गौरव त्रिपाठी अमर, गुड्डू दुबे इत्यादि मौजूद रहे।