
कंपोजिट स्कूल बन्नी राय में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक संपन्न
बिसवां, सीतापुर। कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बन्नी राय, विकासखंड बिसवां, जनपद सीतापुर में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष गीता देवी ने की, जिसमें श्रीमती राजेश्वरी वर्मा (प्रवक्ता, डाइट मेंटर, बिसवां) विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
बैठक में विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष सिंह दिनकर ने विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की, जिसमें वार्षिक परीक्षा, कंपोजिट ग्रांट का उपभोग, आगामी सत्र हेतु नए नामांकन, विद्यालय में साफ-सफाई, ऑपरेशन कायाकल्प के तहत मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था, निपुण प्रगति रिपोर्ट तथा छात्रों की वार्षिक परीक्षा में 100% उपस्थिति जैसे विषय शामिल थे।
सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा के उपरांत अगली बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया गया, और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक का समापन जलपान के साथ किया गया।