
पुलिस स्टेशन से महज 100 कम की दूरी पर चोरी हुई पुलिस को खुली चुनौती दी।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
नगर छिबरामऊ का मामला हो या फिर किसी अन्य क्षेत्र का इस समय शातिर चोरों की निगाहें वारदातों को अंजाम देने में लगी हैं।खास बात यह है,कि पुलिस स्टेशन से महज़ 100,कदम की दूरी पर चोरी की घटना को अन्जाम दिया और पुलिस को इस की भंनक तक नहीं हुई और पुलिस सोती रही विगत दिनों में जहां चोरी की वारदातों का अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है,वहीं बीती रात एक बार फिर चोरों ने चोरी की एक और बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी।बताते चलें कि कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली के पास देवेंद्र गुप्ता (अबली) मोहल्ला कटरा के निवासी। अबली की गुड मण्डी में थोक वा फुटकर कि किराने कि दुकान है
देवेंद्र गुप्ता (अबली) अपनी दुकान शाम को दस बजे बंद कर के चले गए थे ।
जब वह आज दिनांक 12/02/2025/ को प्रातः नौ बजे जब दुकान खोलकर देखी तो व्यवसायिक प्रतिष्ठान गुल्लक का ताले टूटा हुआ था सामान बिखरा पड़ा था।चोरी की बड़ी वारदात को शातिर चोरों ने अंजाम दिया था।देवेंद्र गुप्ता (अबली) ने बताया कि चोरों ने दुकान पर पर मौजूद नकदी और काजू बादाम और भी काफी सामान चुरा लिया है।करीब 50 हजार रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दो थी।सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस खंगाल रही है।थाना पुलिस के मुताबिक जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जायेगा।बताते चलें कि इससे पहले भी नगर क्षेत्र के अन्य लोगों के यहां शातिर चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं,जिन घटनाओं का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। ,तभी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया थी लगातार घट रही चोरी की वारदातों के बाद भी किसी भी घटना का खुलासा पुलिस द्वारा अभी तक ना किये जाने से लोगों को अब अपनी गृहस्थी असुरक्षित नजर आने लगी है।पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं।पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के कारण स्थानीय लोगों में अब आक्रोश नजर आ रहा है।पीड़ित लोग जिले के एसपी विनोद कुमार से घटनाओं के खुलासे को लेकर मांग कर रहे हैं।