फरवरी माह केले के कृषकों के लिये बहुत महत्वपूर्ण, उद्यान विभाग के सुझावों को अपनाये

फरवरी माह केले के कृषकों के लिये बहुत महत्वपूर्ण, उद्यान विभाग के सुझावों को अपनाये

नैमिष टुडे/डॉ.अभय शुक्ला
प्रतापगढ़। जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया है कि फरवरी माह मेले के कृषकों के लिये बहुत महत्वपूर्ण होता है। दिसम्बर और जनवरी माह में तापमान में गिरावट आने के कारण पौधों की बढ़वार रूक जाती है और जैसे ही फरवरी माह में तापमान में बढ़ोत्तरी होता है तो पौधे पुनः बढ़ना शुरू होने लगता है, ऐसे में केले के पौधों को निर्धारित डोज (खुराक) की आवश्यकता होती है। केले की अच्छी पैदावार के लिये 10 फरवरी तक पौधों के जड़ों के पास यूरिया 60 ग्राम तथा 0ः0ः50-20 ग्राम प्रति पौधा देना चाहिये। 20 से 25 फरवरी तक एन0पी0के0 20ः20ः20-75 ग्राम, मैक्स 75 ग्राम तथा स्टीकर-50 मिली0 प्रति टैंक के हिसाब से छिड़काव करें। अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी कटरा रोड में सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें