जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भीमनगरी समारोह आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भीमनगरी समारोह आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक संपन्न

समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभार्थियों को दिलाया जाए लाभ-जिलाधिकारी

 

नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। शुक्रवार को प्रस्तावित भीमनगरी समारोह 2025 हेतु विधायक डा0 जीएस धर्मेंश के साथ जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में डा0 अम्बेडकर जयंती एवं भीम नगरीय समारोह केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से भीमनगरी आयोजन हेतु विभिन्न विकास कार्यों को कराने हेतु एक मांग पत्र प्रस्तुत किया।
बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने प्रस्तावित शोभायात्रा मार्ग की मरम्मत के साथ-साथ विद्युत पोल शिफ्टिंग, वाईफाई केबल शिफ्टिंग और अन्य विकास कार्यों की आवश्यकता व्यक्त की। साथ ही, बस्तियों में विकास कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने नगरायुक्त, अपर जिलाधिकारी नगर और सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वे प्रस्तावित कार्यों की मौके पर समीक्षा करें और शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण करें। नगरायुक्त ने विकास कार्यों को समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया।
समिति ने मलिन बस्तियों में रहने वाले व्यक्तियों को पेंशन योजनाओं, चिकित्सा कैम्प और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभ से वंचित न रहने के लिए कैम्प लगाने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी को समन्वय स्थापित कर कैम्प लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का चयन कर उन्हें योजना का लाभ दिलाने हेतु भी एक कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समिति को आश्वस्त किया कि कार्यक्रम आयोजन में समय पर सहयोग प्रदान किया जाएगा और सभी कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएंगे।
बैठक में नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र कुमार,अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार,मुख्य संरक्षक भीम नगरी केन्द्रीय समिति करतार सिंह भारतीय,अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी सहित समिति के सदस्य व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें