दो भाइयों को दबंगों ने घेर कर की धुनाई, वीडियो वायरल बिसवां पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप

दो भाइयों को दबंगों ने घेर कर की धुनाई, वीडियो वायरल

बिसवां पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप

नैमिष टुडे /धीरेन्द्र कुमार वर्मा

 

सकरन सीतापुर। रिस्तेदारी से वापस आ रहे युवक को दबंगों ने घेर कर पिटाई कर दी। बीच बचाव करने आये युवक के भाई को भी किया लहूलुहान। पीड़ित ने पुलिस चौकी व कोतवाली बिसवां पर तहरीर दी, बावजूद पुलिस ने बिना कोई कार्यवाही के पीड़ितों को थाने से भगाया। पीड़ितों ने उच्चाधिकारियों से पुलिस व आरोपियों की सांठगांठ करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
बीते 4 फरवरी को कोतवाली बिसवां के चौकी क्षेत्र सांडा के अंतर्गत बोहरा निवासी सुरेश अपनी बहन के घर महसी से वापस आ रहा था, इसी दौरान पुरानी रंजिश व बकरी को मारने का आरोप लगाते हुए उसी के गांव निवासी काशीराम, सतेश, संतोष, शालू, काजल, काशीराम की पत्नी, सतेश की पत्नी, सुरेंद्र की पत्नी व करीब 4 अज्ञात लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह मौके पर बेहोश हो गया। इसी समय खेत से घास लेकर वापस आ रहे सुरेश के भाई ओमकार ने बीच बचाव की कोशिश की तब आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो भी बना लिया, जिसमे दिख रहा है कि कुछ महिलाएं व पुरुष मिलकर पीड़ितों की पिटाई कर रहे हैं। चोटिल होने के बाद दोनों भाइयों ने पुलिस चौकी सांडा पर प्रार्थना पत्र दिया, जिसके बाद दो पुलिस कर्मी घटना की जांच हेतु पीड़ितों के गांव पहुचकर जांच करने के बाद दोनो पक्षों को कोतवाली बुलाया। जब दोनो भाई व आरोपी कोतवाली बिसवां पहुंचे तब थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी ने दोनों भाइयों पर सुलह करने का दबाव बनाया। बात न मानने पर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी भी दी। उचित कार्यवाही न होने की दशा में दोनों पीड़ितों ने उक्त विपक्षीगणों के विरुद्ध डीजीपी, एडीजी, पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी समेत दर्जन भर उच्चाधिकारियों से शिकायत कर चिकित्सकीय परीक्षण कराए जाने व मानले की निष्पक्षता से जांच हेतु उच्च स्तरीय टीम गठित करने की मांग की है। मामले में पुलिस उपाधीक्षक बिसवां सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि अभियोग पंजीकृत किया गया है, अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें