निः संतान बेवा महिला ने सम्पत्ति हड़पने का लगाया आरोप ।
सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घाघपुर निवासिनी बेवा महिला सर्वेश देवी पत्नी स्वर्गीय महेंद्र कुमार उर्फ सुनील कुमार ने आज तहसील के सम्पूर्ण समांधान दिवस में एक सिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि बीते समय उसके पति व सास , ससुर का देहांत हो गया है । तथा उसके भी कोई संतान नही है । उसके पति के नाम पंजीकृत सोनालिका ट्रैक्टर व स्प्लेंडर मोटरसाइकिल यूपी 34 बीएफ 4334 तथा बुलेट मोटरसाइकिल यूपी 34 ए के 7682 और एक ट्राला , रोटावेटर , थ्रेसर आदि सामान उसके चचिया ससुर गजराज व राजेंद्र पुत्र राम प्रसाद तथा देवर संतोष पुत्र राजेंद्र ने जबरदस्ती हड़प लिया है । जब कि पति के नाम दर्ज एवं पंजीकृत वाहनों की एकमात्र स्वामिनी बेवा है । पीड़ित बेवा ने इसके पहले मांमले की सिकायत मुख्य मंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई थी । जिसमें उपनिरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने पीड़िता को सामान वापस दिलाने के बजाय दोनो पक्षों पर 107/16 की कार्यवाही करके अपना पल्ला झाड़ लिया है । पीड़िता का आरोप है । कि उसके चचिया ससुर गजराज अपने गलत मंसूबों को लेकर अपने साथ रखने का दवाव बना रहे हैं । जब कि वह अपराधिक किस्म के ब्यक्ति हैं । उनके विरुद्ध कई थानों में मुकदमें दर्ज हैं । राजेंद्र और संतोष के विरुद्ध भी अपराधिक मुकदमे विचाराधीन है । सिकायत निस्तारण में उपनिरीक्षक ने इस बात को पूरी तरह से अनदेखा किया है । परेशान हाल निः संतान बेवा ने आज शनिवार को तहसील के संपूर्ण समांधान दिवस में शिकायत संख्या 330 80 3220 2000016 पर शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है ।
सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।