
डीआरएम ने किया जंक्शन का निरीक्षण, तीन प्लेटफार्म का होगा विकास
मथुरा। रेलवे जंक्शन पर डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल निरीक्षण करने पहुंचे। स्टेशन के अधिकारियों के साथ प्लेटफार्म पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने जंक्शन के तीन प्लेटफार्म को विकसित करने के साथ ही चौड़ीकरण के कार्य को भी देखा। डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म 9 व 10 और 11 पर पहुंचकर यहां पर निर्माण कार्य की जानकारी ली। इसके साथ ही प्लेटफार्म के निर्माण में बाधा बन रहे पुराने भवन को तोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो और स्टेशन पर कायाकल्प का कार्य भी तेजी से किया जाए। स्टेशन निदेशक एनपी सिंह को स्टेशन पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। एक रैंप का पुल से जोड़ने का शुभारंभ किया। डीआरएम ने जंक्शन परिसर में बने टेलीकॉम के जर्जर भवन को तोड़ने के साथ नया भवन बनाने को लेकर निर्देश भी दिए। स्टेशन प्रबंधक वीवी मंगल, आरपीएफ प्रभारी अवधेश गोस्वामी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।