
405 एनकाउंटर करने वाले IPS शैलेश पांडे:प्रयागराज में अतीक गैंग की रीढ़ तोड़ी, अयोध्या में दंगा होने से बचाया; पत्नी बुलंदशहर डीएम
मथुरा। 405 एनकाउंटर करने वाले IPS शैलेश पांडे:प्रयागराज में अतीक गैंग की रीढ़ तोड़ी, अयोध्या में दंगा होने से बचाया; पत्नी बुलंदशहर डीएम IPS शैलेश कुमार पांडे… यूपी पुलिस फोर्स का वो अफसर, जिसके नाम 405 एनकाउंटर करने का रिकॉर्ड दर्ज है। अब तक 10 जिलों में SSP और SP रहे शैलेश कुमार पांडे 2011 बैच के IPS अफसर हैं। IPS शैलेश कुमार पांडे…यूपी पुलिस फोर्स का वो अफसर, जिसके नाम 405 एनकाउंटर करने का रिकॉर्ड दर्ज है। अब तक 10 जिलों में SSP और SP रहे शैलेश कुमार पांडे 2011 बैच के IPS अफसर हैं। 14 साल के करियर में 4 बड़े कुख्यातों को ढेर किया।