पुरैनी के चक मार्ग पर खड़े पेड़ो की तहसील के सभागार में होगी नीलामी
मिश्रित सीतापुर / उपजिलाधिकारी मिश्रित ने जानकारी देते हुए बताया है । कि ग्राम पुरैनी परगना मछरेहटा तहसील मिश्रित की गाटा संख्या 196 रकबा 0.057 हे0 चकमार्ग पर खड़े पेड़ो का मूल्याकंन प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सीतापुर द्वारा दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को प्राप्त हुआ है । जिसके अनुसार मूल्याकिंत धनराशि 150538 रुपए है । उक्त वृक्षों की नीलामी हेतु दिनांक 27 दिसम्बर 2024 निर्धारित की गयी है । उक्त नीलामी 27 दिसम्बर को समय अपरान्ह 2 बजे तहसील सभागार कक्ष में नीलाम अधिकारी तहसीलदार मिश्रित सम्पन्न करायेंगे ।