रेउसा ब्लाक की पंचायत जालिमपुर माजरा सुकेठा में मनरेगा का हाल हुआ बेहाल
👉रोजगार सेवक व प्रधान सचिव की मिलीभगत से मची विकास योजनाओं में लूट
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
जनपद।विकासखंड रेउसा की ग्राम पंचायत जालिम नगर माजरा सुकेठा में मनरेगा का हाल बेहाल होते नजर आया रोजगार सेवक द्वारा प्रधान से मिलकर सचिव का संरक्षण प्राप्त होने के कारण भारी भरकम भ्रष्टाचार किया जा रहा है भ्रष्टाचार का आलम यह है कि तीन कामो पर 135 लेबर 15 मास्टर रोल 135 लेबरों की हाजिरी प्रेजेंट दिखाई जा रही थी जब मौके पर परफेक्ट मिशन की टीम पहुंची तो चौका नदी से कृपा दयालु के खेत तक चकबंध निर्माण पर मात्र तीन लेबर पाए गए दूसरी साइड पर सरदार के खेत से भवानी पर तक साइट पर मंत्रनौ लेबर कार्य कर रहे थे भवानीपुर से जालिम नगर तक रोड तक चकबंध निर्माण पर मात्र 10 लेवल काम करते हुए पाए गए समस्त 22 लेबर कार्य करते हुए पाए गए 135 लेबरों का भारी भरकम भुगतान आखिर किसके संरक्षण में या किसके इशारे पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना को फेल कर सरकार के दामन पर दाग लगाने का कार्य आखिर किसके संरक्षण में चल रहा है बना सवाल हर तरफ भ्रष्टाचार का दानव हाहाकार मचा रहा था ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान रोजगार सेवक लाखों की भारी भरकम धनरासी चक मार्गों के नाम पर फर्जी मास्टर रोल भरकर रोजगार सेवक के द्वारा कराया जा रहा भ्रष्टाचार ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि यहां पर हर योजना में भारी भ्रष्टाचार हुआ है
कमीशन के चलते गरीबों को न्याय क्या मिल पाएगा!आखिर उत्तर प्रदेश की सरकार कब गिराएगी ग्राम प्रधान जालिम नगर व सचिव पर क्षेत्र में बना चर्चा हो रही है।