जिले में किसानों को अब तक 116 अनुदान किया गए

जिले में किसानों को अब तक 116 अनुदान किया गए
पंपसेट का किया गया पूर्व निर्मित नलकूपों पर वितरण

लखीमपुर खीरी। मंगलवार को लघु सिंचाई विभाग द्वारा ब्लॉक धौरहरा, फूलबेहड़,गोला में किसानों को अनुदान किया गया पंपसेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में जेई स्वदेश कुमार और उपेंद्र कुमार वर्मा की उपस्थिति रही। किसानों ने अनुदान किया गया पंपसेट पाकर खुशी जाहिर की और सरकार की इस पहल के लिए धन्यवाद दिया। यह योजना किसानों की खेती में सिंचाई की जरूरत को पूरा करने के लिए चलाई गई है।

बताते चले सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 160 इंजन प्राप्त हुए थे। जिनमें से अब तक 116 का वितरण हो चुका है। जिसमें से विकासखंड धौरहरा में 35, फूलबेहड़ में 40, और गोला गोकर्णनाथ में 41 पंपसेट वितरित किए गए। वितरण कार्यक्रम में फूलबेहड़ के जेई आनंद प्रताप सिंह, धौरहरा के जेई सुदेश कुमार, और गोला गोकर्णनाथ के जेई हरीश कुमार की सक्रिय भागीदारी रही। पंप सेट पाकर किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। मौके पर मौजूद किसानों ने बातचीत में सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को गरीब किसानों के लिए वरदान बताते हुए इसे बेहद उपयोगी बताया।गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें