भारतीय प्राकृतिक गैस वितरण कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने घरेलू गैस (पीएनजी) के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है। बुधवार को गैस वितरण कंपनी के ओर से की गई घोषणा के मुताबिक घरेलू गैस के दामों में 4.25 रुपये प्रति मानक क्यूबिक मीटर (एससीएम) की बढ़ोतरी की गई है। गैस के बढ़े हुए दाम गुरुवार से प्रभावी होंगे। हाल के दिनों में कंपनी द्वारा तीसरी बाद गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।गुरुवार से पीएनजी की बढ़ी हुई कीमतें प्रभावी होंगी। जिसके चलते घरेलू गैस उपभोक्ताओं को दिल्ली में पीएनजी की कीमत 45.86 रुपये प्रति यूनिट और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 45.96 रुपये प्रति यूनिट देय होगी। जबकि गुरुग्राम में लोगों को 44.06 रुपये प्रति एससीएम के दाम देने होंगे।