कोटेदार सरकारी काँटों से उपभोक्ताओं को नहीं दे रहे राशन मजदूर नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कोटेदार सरकारी काँटों से उपभोक्ताओं को नहीं दे रहे राशन मजदूर नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नैमिष टुडे
विष्णु सिकरवार

आगरा। कोटेदार सरकारी काँटों से तोल कर उपभोक्ताओं को राशन नहीं दे रहे हैं,किसान मजदूर नेताओं ने राशन ऑफिस में तीन घंटे तक धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शनिवार को किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह की अगुवाई में कोटेदारों द्वारा सरकारी काँटों से राशन तोलकर ना दिये जाने व आपूर्ति विभाग के कार्यलय में अनियमितताओं का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए और उपजिलाधिकारी किरावली राजेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की। किसान मजदूर नेताओं ने आरोप लगाया कि कोटेदारों को राशन तोलने के लिए सरकार ने कांटे उपलब्ध कराये हैं लेकिन कोटेदारों ने काँटों को खराब कर या उठाकर अलग रखकर केवल पर्ची निकाली जाती है और दूसरे निजी काँटों से कम राशन तोलकर दिया जा रहा है। जिससे गरीब उपभोक्ताओं के हक पर ढांका डाला जा रहा। आपूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने किसान मजदूर नेताओं को औचक निरीक्षण कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया।
धरने व ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से भूपेंद्र सिंह इंदौलिया,गंगाराम माहौर, बाबूलाल बाल्मीकि,मुकेश सविता, चौधरी रोहन सिंह,पूरन सिंह,अनुपम सिंह, बबली कुमारी, यशोदा देवी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें