
प्रशिक्षु आई एस खंड विकास अधिकारी कसमंडा द्वारा समूचे ब्लॉक परिसर का गहनता से किया गया निरीक्षण
संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कसमंडा सीतापुर। आज दिनांक 28 सितंबर 2024 को जनपद सीतापुर के विकास खंड कसमंडा में प्रशिक्षु आई एस नितिन सिंह द्वारा विकास खंड कसमंडा परिसर का लगभग 3 घंटे तक गहनता से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक परिसर में साफ सफाई जल भराव ब्लॉक परिसर का सुंदरीकरण एवं प्रत्येक परिसर में बने कार्यालयों का बारीकी से अवलोकन करते हुए ब्लॉक परिसर में पड़ी खाली जगह मे क्यारियां बनावाकर फूलों के पौधे लगावाने एवं ब्लॉक परिसर की साफ सफाई तथा परिसर की कई जगह टूटी बाउंड्री वालों को मरम्मत कराने के मातहतों को निर्देश दिए। परिसर में लगे पेयजल के पास गंदगी को देखकर साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए इसके बाद नेशनल हाईवे की तरफ स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय राम लखन तिवारी स्मृति द्वार का जायजा लिया की ब्लॉक परिसर का मुख्य द्वार कई वर्षों से बंद पड़ा है जिसके संचालन को लेकर एवं परिसर के बाहर अवैध अतिक्रमण पर भी विचार विमर्श किया गया ब्लॉक परिसर के आसपास बने आवासीय घरों से ब्लॉक परिसर में गंदगी फेंकने पर नोटिस जारी की जाए। गुटका पान मसाला खाकर इधर-उधर थूकने पर जुर्माना वसूल कर सरकारी खाते में जमा किया जाए सभी कार्यालयों का मैपिंग बोर्ड खंड विकास कार्यालय के पास लगाया जाए। जबकि उक्त निरीक्षण के भय से कार्यालयों में जमे प्राइवेट कर्मचारी दफ्तरों को छोड़कर आसपास घूमते दिखाई पड़े ब्लॉक सभागार के बगल में काफी समय से बंद पड़े कैप्टन मनोज पांडे के नाम से बने हाल को खोला गया। तो उसमें लाखों की कीमत के कार्य योजनाओं के शिलापट वर्ष 2023 -24 के धूल खाते दिखाई पड़े जिसके बाद इन शिलापटो को तत्काल संबंधित कार्यों के कार्य स्थल पर लगवाया जाए जिससे कार्य स्थल पर लोगों को कार्य के संबंध में जानकारी मिल सके जबकि शिलापटो पर अंकित कार्य भी शायद कराए जा चुके हैं भारत संकल्प यात्रा से संबंधित प्रचार सामग्री भी धूल खाती दिखाई पड़ी। कुछ पंचायत से संबंधित फाइलें भी जमीन पर पड़ी धूल खा रही थी जेई शिव कुमार पटेल को छतो की साफ सफाई के निर्देश दिए जिसमे जिम्मेदारों द्वारा सरकारी धन की बर्बादी एवं कार्य की अनियमितता साफ जाहिर होती है खंड विकास अधिकारी की ईमानदारी एवं कर्मठता की क्षेत्र में चर्चा का विषय लगातार बनती जा रही है