ग्रामसभा दरियाबाद मे जिला पंचायत अध्यक्ष का भव्य स्वागत
संवाददाता/ दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर ब्लाक पहला ग्रामसभा दरियापुर के अंतर्गत ग्राम दमदापुर में समस्त ग्रामवासियो द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिव कुमार गुप्ता जी का भव्य स्वागत व माल्यार्पण किया गया।
ग्राम गनेशी पुरवा से दमदापुर तक अति जर्ज़र खड़ंजा जो ग्रामवासियो के आने जाने का मुख्य मार्ग था उसके निर्माण के निमित्त सभी ग्रामवासियो द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था जिसमे माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिव कुमार गुप्ता जी का आगमन हुआ और उन्होंने डामर मार्ग बनवाने का आश्वासन देकर धरने को विराम दिलवाया।
माननीय गुप्ता जी ने जो वचन दिया था उसे नियत समय में पूर्ण किया।
गनेशी पुरवा से दमदापुर तक डामर रोड का निर्माण होने से ग्राम व क्षेत्र के सभी लोगों में अति हर्ष व उल्लास है।
अतः समस्त ग्रामवासियो द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम सभा के भारी मात्रा में लोग उपस्थित रहे।