
बाल नेत्र शिविर में बच्चों के आंखों की हुई जांच, वितरण हुए चश्में।
संवाददाता/दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद , सीतापुर ।थाना रामपुर कलां क्षेत्र के वाजिद नगर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में आंख अस्पताल सीतापुर के द्वारा सहयोग छात्र शिक्षा समिति के माध्यम से स्कूली बच्चों के आंखों की नि:शुल्क जांच कर ज़रूरतमंद छात्र छात्राओं को आंख अस्पताल की टीम द्वारा चस्में भी नि:शुल्क दिया गए। और डॉक्टर अमरीक, दीपक यादव के द्वारा 108 बच्चों का बाल नेत्र शिविर में निशुल्क प्रशिक्षण कर उन्हे चश्मा भी दिया गया। इस दौरान वहां पर आंख अस्पताल की टीम , सहयोग छात्र शिक्षा समिति संस्था के प्रबन्धक धर्मेंद्र कुमार मीडिया प्रभारी मनोज पासवान , रामू यादव समेत विद्यालय स्टॉप भी वहां पर मौजूद रहा ।