ग्राम पंचायत की खुली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थीयो की सूची का हुआ चयन
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर विकासखण्ड कसमंडा के अंतर्गत ग्राम पंचायत महोलीं मे खुली बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की सूची बनाई गई खुली बैठक प्रधान धर्मेंद्र सिंह एवं जेई एम आई बुद्धा लाल के देखरेख में हुई । खुली बैठक में ग्राम पंचायत के सभी ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जेई एम आई बुद्धा लाल ने कहा कि खुली बैठक का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं असहाय व बेसहारा परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का निःशुल्क लाभ दिलाना है खुली बैठक में जो परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हैं उनकी सूची बैठक में बनाई गई और खुली बैठक में बनाई गई सूची के आधार पर पीएम आवास का क्रमवार वितरण होगा सचिव विवेक अवस्थी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए शासन से जारी निर्देश के बारे में बताया अर्थात् पात्र और अपात्र के बारे में जानकारी विस्तृत दिया और कहा कि पात्र परिवारों को ही निःशुल्क प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा । अपात्रों को किसी भी हाल में पीएम आवास का लाभ नही दिया जाएगा
ग्राम पंचायत महोंली में हो रहे विकास कार्य भी चर्चा हुई । प्रधान धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 05 वर्षों में ग्राम पंचायत महोंली का समुचित विकास कराने का लक्ष्य चल रहा है इसी के आधार पर ग्राम पंचायत का विकास हो रहा है खुली बैठक में रोजगार सेवक मधुबाला मिश्रा पंचायत सहायक कौत्स मिश्र सुरेंद्र सिंह सुशील मिश्र उर्फ टिल्लू बेबी तिवारी सुंदरलाल गुड्डू राम प्रसाद रमाकांत मिश्र धरम सिंह राजपाल सिंह अरुण कुमार मिश्रा कुलदीप राठौर मोनू श्रीवास्तव राजेश मोबीन अहमद जलील अहमद वकील अहमद शाहिद अहमद राजपाल सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य समेत अन्य भारी संख्या में ग्रामवासी खुली बैठक में मौजूद रहे