
बड़ौत (बागपत)
हिंदी दिवस के अवसर पर दिगंबर जैन कॉलेज, बड़ौत बागपत के हिंदी विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह एवं विभागाध्यक्ष डॉ ओमवती देवी, डॉ सुनीता, डॉ अमित जैन, डॉ नमिता जैन ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं ने सरस्वती वंदना गायन के साथ किया।
प्राचार्य डा वीरेंद्र सिंह ने कहा कि 14 सितंबर यह दिन हमारे लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह न केवल हमारी भाषा का सम्मान है। बल्कि हमारी संस्कृति सभ्यता और भारतीयता का भी प्रतीक है।
हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ ओमवती ने बताया जैसा कि ज्ञात है कि भारत में हर वर्ष 14 सितंबर का दिन हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है हिंदी हमें गर्व का एहसास कराती है। गोष्ठी की प्रोफेसर डॉ सुनीता, डॉ नमिता जैन, शोधार्थी रिचा और नमिता ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध-लेखन कविता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ ममता जेसियान, डॉ कीर्ति शर्मा डॉ रुचि गुप्ता, अंजना चेतना आदि अनेक शिक्षकों एवं प्राची, डोली, तनु, तनीषा, साहिल, काजल, प्रगति सिंह छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।