
विद्युत लाइन ठीक करने पोल पर चढ़ा संविदाकर्मी तेज धमाके के बाद जमीन पर गिरा, मौत
संविदाकर्मी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिजनों ने विद्युतकर्मियों की लापरवाही से संविदाकर्मी की जान जाने का आरोप लगाया है
नैमिष टुडे विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली के गांव जिंदपूरा के एक संविदाकर्मी की विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जगदीशपुर क्षेत्र के गांव सदरवन में शुक्रवार सुबह विद्युत लाइन ठीक करने पोल पर चढ़ा संविदाकर्मी तेज धमाका होने से नीचे गिर गया। गांव के लोग उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया थाना किरावली के गांव जिंदपुरा निवासी (40) वर्षीय प्रवीन पुत्र बच्चू सिंह बिचपुरी फीडर पर काफी समय से संविदा पर कार्य कर रहा था। शुक्रवार सुबह दस बजे वह बिचपुरी फीडर पर शटडाउन लेकर सदरवन गांव में सरकारी स्कूल के पास लाइन ठीक करने गया था। वह विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था, तभी अचानक तारों में करंट दौड़ गया। इससे प्रवीन तेज धमाके के साथ झुलस कर नीचे गिर गया। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान गौरव पाठक एवं अन्य लोग उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पर मृतक के परिजनों बिचपुरी फीडर पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे इस हादसे के बाद मृतक के भाई रघुनाथ ने थाना जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज कराया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
हादसे के बाद विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस पोल पर प्रवीन काम कर रहा था, उस पर दो फीडरों से विद्युत आपूर्ति हो रही थी। यह करंट किस फीडर से आया, इसकी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
भाई रघुनाथ सिंह ने कहा है कि विद्युतकर्मियों की लापरवाही से दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। प्रवीन की 12 साल की बेटी अनुष्का और 10 साल का बेटा प्रतीक है। प्रवीन की मौत की खबर से पत्नी राजकुमारी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।