अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खेरागढ़ नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई घटना को लेकर जलूस निकाला
नैमिष टुडे /विष्णु सिकरवार
आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा जिला के खेरागढ़ नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आर जी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर बेटी के साथ घटित बलात्कार की शर्मनाक घटना के दोषियों के विरोध में डाक बंगला खेरागढ़ से पैदल मार्च कर कागारोल चौराहा,खेरागढ़ पर ममता सरकार का पुतला दहन किया गया एवं सरकार से पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की।
जब तक मृतिका के परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, अभाविप देश के विभिन्न कोनों से न्याय की हुंकार भरती रहेगी।
इस दौरान जिला संघठन मंत्री रजत जोशी,जिला कार्यसमिति सदस्य मोहित सिकरवार,नगर छात्रा प्रमुख सोनम कुमारी, नगर मंत्री देवांश सिंघल, दीपिका सिकरवार, वैष्णवी गोस्वामी, जागृति, अनुष्का, नगर सहमंत्री संदीप कुशवाह, नगर आंदोलन संयोजक ब्रिजेश राजपूत, शुभ शर्मा, पीयूष राजपूत, रुद्र ओझा, देव शर्मा, प्रबल बिंदल ,रोहित सिकरवार ,पवन सिकरवार , नकुल , लक्की, देव शर्मा ,अमन तोमर,रुद्र प्रताप ,अंकित बघेल,
मानव पीयूष शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।