
आगरा ग्वालियर हाईवे पर भारतीय किसान यूनियन का शक्ति प्रदर्शन
जानलेवा बन रहे गड्डों की समस्या को लेकर सैकड़ों किसान इकट्ठा भारी पुलिस फोर्स तैनात
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। जनपद में ग्वालियर हाईवे पर रोहता नहर चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष दीपक तोमर के नेतृत्व सैकड़ों किसानों ने शक्ति प्रदर्शन किया किसानों ने बताया है कि आगरा ग्वालियर हाईवे पर जगह जगह गड्ढे हो रहे हैं जो आने जाने लोगों के लिए अब जानलेवा साबित होने लगे हैं।
विगत दिन पहले गड्ढे में गिरने से मिनी ट्रक की चपेट आई एक महिला की मौत भी हो गई थी जो कि अपने भाई के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने मायके जा रही थी वहीं किसानों की बिजली की समस्या को लेकर शक्ति प्रदर्शन किया है जिसमें किसानों ने बताया है कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नेतृत्व में एक महापंचायत का आयोजन होगा। जिसमें किसानों की बिजली की समस्याओं को अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह तोमर ने बताया है कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा जिला अध्यक्ष बोले किसानों की समस्याओं के लिए वह एमडी कार्यालय से लेकर सड़क तक चुप नहीं बैठेंगे। विद्युत विभाग द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है आगरा ग्वालियर हाईवे पर बड़ी संख्या में किसानों के चक्का जाम की सूचना मिलते ही थाना मलपुरा प्रभारी पवन कुमार सैनी अपनी पूरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे सुरक्षा के इंतजामों में फायर ब्रिगेड की गाड़ी एवं पीएसी और पुलिस फोर्स बड़ी संख्या में मौजूद था थाना मलपुरा प्रभारी पवन कुमार सैनी ने किसानों को समझा बुझाकर हाईवे से हटा दिया गया है।