गंदगी का अंबर सफाई कर्मी नहीं दे रहे हैं ध्यान जिम्मेदार अधिकारी मौन
संवाददाता/दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर के विकासखंड पहला के अंतर्गत एक मामला सामने आया है सफाई कर्मी को लेकर नाली में गंदगी और सफाई कर्मी सफाई करने नहीं पहुंचते हैं यह ग्राम पंचायत बढौरा का मामला बताया जा रहा है जहां आप देखेंगे की गंदगी को लेकर ना तो नाली साफ की जाती है ना ही वहां सफाई कर्मी मौके पर पहुंचते हैं कभी सफाई ही नहीं होती है और सफाई कर्मी से वार्तालाप की गई तो उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के बाद आएंगे और शासन प्रशासन भी इस पर नहीं ध्यान दे रहा है आखिर किसी नेता की नजर अभी तक बैढौरा ग्राम पंचायत में नहीं पड़ी आखिर यह सब सफाई कर्मी वाले अपने कार्य को नहीं करते नजर आ रहे हैं यदि करते-होते तो ऐसा गंदगी नहीं दिखती एक तरफ मोदी सरकार कह रही है कि स्वच्छ भारत कहां से होगा स्वच्छ भारत जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान कैसे होगा देश स्वच्छ आप इस तस्वीर में लाइव देख रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी मौन आखिर क्या कारण है आप देखना यह है कि शासन प्रशासन क्या कार्रवाई करते हैं या फिर ऐसे ही गंदगी का अंबर रहेगा।