कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने किया रेडिको खेतान लिमिटेड–सीतापुर में स्थापित राज्य के पहले प्राकृतिक कृषि मंदिर ( श्री श्री कृषि मंदिर )का दौरा
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कंदुनी सीतापुर रेडिको खेतान लिमिटेड, सीतापुर के द्वारा संचालित हो रही सी एस आर परियोजना के अंतर्गत गोद लिए गए किसानों एवं उनके प्रशिक्षण व प्राकृतिक खेती में किए जा रहे सहयोग के लिए स्थापित किए गए श्री श्री कृषि मंदिर का आज माननीय कृषि राज्य मंत्री बलदेब सिंह औलख ने भ्रमण किया साथ ही प्राकृतिक किसानों के सहयोग हेतु तैयार की जा रही विभिन्न प्राकृतिक खादों एवं द्रव्यों के विषय में जानकारी ली, भ्रमण के दौरान मंत्री ने परियोजना के लाभांवित किसानों से बात भी की एवं रेडिको खेतान लिमिटेड के द्वारा मिल रहे सहयोग के बारे में जानकर सी एस आर परियोजना के तहत किए गए कार्य की प्रशंसा की एवं भविष्य में प्रशिक्षण से लेकर सिंचाई तक जो भी साधन उत्तर प्रदेश सरकार उपलब्ध करवा सकती हैं उसको प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इसी अवसर रेडिका खेतान लिमिटेड की सी एस आर अध्यक्ष अनीता चौहान द्वारा बताया गया कि हम पर्यावरण की शुद्धता को लेकर प्रतिबद्ध है, इसी क्रम में हमने प्राकृतिक खेती के प्रोत्साहन के लिए सी एस आर परियोजना के तहत प्रथम चरण में 17 किसानों को गोद लिया है एवं उनको प्रशिक्षण से लेकर स्वयं विभिन्न प्रकार की उपयोगी खाद, द्रव्य एवं अन्य विभिन्न उपयोगी साधन उपलब्ध करवा रहे है।
माननीय मंत्री जी ने श्री श्री कृषि मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया ।
इस कार्यक्रम में रेडिको खेतान लिमिटेड सीतापुर के यूनिट हेड हरी शंकर शुक्ला समेत प्रमुख अधिकारी, कर्मचारी एवं परियोजना के अंतर्गत लाभांवित प्राकृतिक किसान भी उपस्थित रहे।