14 अगस्त को कैबिनेट मंत्री की अगुवाई में निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा
नैमिष टुडे / विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। विगत 9 अगस्त से प्रारंभ हुए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत रविवार को बालूगंज स्थित आवास पर कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य द्वारा आगामी 14 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की।
90 आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक अकोला, बिचपुरी एवं बरौली अहीर के समस्त सम्मानित मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 अगस्त बुधवार सुबह 9 बजे रोहता चौराहा पर तीनों मंडलों से लगभग पांच सौ बाइक के साथ विशाल तिरंगा यात्रा निकलेगी। कैबिनेट मंत्री द्वारा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। दोपहर तीन बजे गांव लखनपुर में स्वच्छता अभियान उपरांत शाम को कागारौल में विभाजन विभीषिका दिवस में सभी की सहभागिता रहेगी।