आगरा को विकलांग मुक्त बनाने की मुहिम शुरू
विकलांगों को 70 जयपुर फुट, 140 व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, कैलीपर्स, कान की मशीन,दस को रोजगार का सामान
शादी में शान के लिए अपार पैसा खर्च करने के स्थान पर इस तरह के सेवा कार्य में लगाएं: महेश नौटियाल, जिला जज
नैमिष टुडे / विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख
आगरा। ऐतिहासिक शहर आगरा से उत्तर प्रदेश को विकलांगमुक्त करने की मुहिम शुरू कर दी गई है। इसके प्रणेता बने हैं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के अध्यक्ष और पूर्व आईएफएस अधिकारी सतीश मेहता एवं आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन व संयोजक सुनील कुमार जैन। जयपुर फुट जयपुर के स्थान पर आगरा में ही बनाया जा रहा है। सबसे बड़ी बात है कि प्रत्येक विकलांग को हर सुविधा निःशुल्क दी जा रही है। प्रथम चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को लिया गया है। इस तरह के केंद्र और खोले जाएंगे। श्री मेहता मंच के सेवाभाव से इतने खुश हुए कि मोबाइल वैन यहीं पर छोड़ दी।
बता दें कि मंच ने 117, जयपुर हाउस में विकलांग कृत्रिम अंग प्रतिदिन निःशुल्क केंद्र शुरू किया है। यहां जयपुर फुट बनाने का कारखान स्थापित किया गया है। कारीगर सतत रूप से काम कर रहे हैं। जयपुर फुट बना बनाया नहीं मिलता है। प्रत्येक विकलांग के पैर की माप लेकर तैयार किया जाता है। नौ साल के बच्चे का जयपुर फुट बनाया गया है। एक दुर्घटना में उसका पैर कट गया था। बच्चे का उत्साहवर्धन करते हुए कहा गया कि कई बार आना होगा क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ अंगों का विकास होता है और फिर नया जयपुर फुट बनाना पड़ता है।
उद्धघाटन सत्र में बाएं से सुशील जैन,अनिल वर्मा एडवोकेट, सतीश मेहता, राजकुमार जैन, जिला जज महेश नौटियाल, सुनील कुमार जैन, अरविंद शर्मा गुड्डू और सर्जन डॉ. सुनील शर्मा।
यहीं पर 10 और 11 अगस्त को विकलांग शिविर लगाया गया। शिविर में विकलांगों को 70 जयपुर फुट लगाए गए। इसके अलावा 140 कृत्रिम उपकरणों का वितरण किया गया। 10 विकलांगों को रोजगार का समान मुहैया कराया गया। मुख्य अतिथि नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल और विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव और जिला जज (भूमि अध्यप्ति) महेश नौटियाल ने खूब सराहना की। हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन का सम्मान करते जैन समाज के लोग।
शिविर के समापन समारोह में समिति के अध्यक्ष और पूर्व आईएफएस अधिकारी सतीश मेहता ने आह्वान किया कि केंद्र चलाने की जिम्मेदारी आगरा की है। हर दिव्यांग को यहा भेजें। उत्तर प्रदेश को विकलांग मुक्त करना है। मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन की मांग पर उन्होंने कहा कि हमारी मोबाइल वैन का उपयोग जब तक चाहें तब तक सकते हैं। जब उपयोग न हो तो अन्य सेंटर पर भेजें।
जिला जज महेश नौटियाल ने आशीर्वचन में कहा कि सेवा का जो स्थान सरकार से खाली रह जाता है, वहां समाजसेवी पहुंचते हैं। शादी में शान के लिए अपार पैसा खर्च करने के स्थान पर इस तरह के कार्य में लगाएं। यह भी ध्यान रखें कि सेवा का दुरुपयोग न हो। समाज का कानूनी पेच फंसे तो मैं सेवा के लिए तत्पर हूँ। वे मंच पर नहीं बैठे।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि वृहद स्तर पर विकलांग शिविर लगाएंगे और जरूरतमंद को बुलाकर सुविधा देंगे। व्यक्तिगत के साथ प्रशासनिक सहयोग का वचन दिया।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने मेरे कार्यालय में सप्ताह में दो दिन विकलांग सर्टिफिकेट के लिए लोग आते हैं। वहां अपनी मोबाइल वैन खड़ी कर दें, जिससे जिससे दिव्यांगों के पर वहीं पर बन ज जाये। इसी तरह के शिविर तहसीलों में भी लगते हैं।
मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि शिविर में 24 ट्राइसाइकिल, 46 व्हील चेयर, 50 कान की सुनने की मशीन और 20 कैलीपर्स वितरित किए गए। 70 के पैर बनाए गए। जो दिव्यांग गोदी में या कंधे पर आए थे, वे अपने आप गए। उन्होंने सभी को धन्यवाद भी दिया।
मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन ने कहा कि हमें विकलांगों की सेवा के लिए पूरा उत्तर प्रदेश दिखाई दे रहा है। यहां का पता हर दिव्यांग को दें ताकि उसकी सेवा की जा सके। यहां सबकुछ निःशुल्क है।
समारोह में मंच संरक्षक और सर्जन डॉ. सुनील शर्मा ने कहा कि डॉक्टर अपना काम कर रहे हैं, इसलिए सम्मान के हकदार नहीं हैं। मंच हार्ट, नेत्रदान प्रकल्प भी चलाता है। उन्होंने अशोक जैन सीए को राम, राजकुमार जैन को भरत तो सुनील कुमार जैन को लक्ष्मण बताया।
हेल्प आगरा के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन सोनी ने दिव्यांगों की निशुल्क सर्जरी कराने की घोषणा की। शांतिदूत बंटी ग्रोवर ने कहा कि वे धर्मगुरुओं के माध्यम से विकलांग केंद्र का प्रचार कराएंगे। प्रवक्ता मंत्री संदेश जैन ने सबसे सहयोग मांगा। महेंद्र जैन ने भजन सुनाया। श्वेताम्बर जैन पत्रिका के संपादक बृजेंद्र लोढ़ा ने कहा कि जैन बंधु स्वयं उपहार हैं, इन्हें कोई उपहार नहीं दिया जा सकता।
संचालन मंच के महामंत्री सुशील जैन और ध्रुव जैन ने किया। सुशील जैन ने कहा कि आगरा के 1000 जैन परिवारों राजकुमार जैन का परिवार नम्बर वन है। उन्होंने जैन समाज की ओर से जैन बंधुओं के परिवार का सम्मान भी कराया।
निःशुल्क कंप्यूटर केंद्र के 12 बच्चों को कंप्यूटर कोर्स पूरा होने पर जिला जज, नगर आयुक्त एवं सीएमओ ने सर्टिफिकेट प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर और अशोक जैन सीए के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, डॉक्टर पीयूष जैन, योगेश जिंदल, आशीष जैन, ध्रुव जैन, रोबिन जैन, नितिन जैन, विवेक जैन, प्रभात गुप्ता, शरद चौहान, अमित पटेल, क्षमा जैन सक्सेना आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर जयपुर हाउस वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल वर्मा एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शर्मा गुड्डू, जयराम दास, कमलचंद जैन, सीए मृदुल पाठक, राकेश जैन, गौतम सेठ, विनय वागचर, रोबन जैन, नितिन जैन, नीरज जैन, दुष्यंत जैन, संदीप ढल, सुमित ढल, प्रशांत मिश्रा, रामलाल आश्रम के अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।