नवांगतुक प्रभारी निरीक्षक ने सम्हाला चार्ज कानून व्यवस्था बनाये रखना प्राथमिकता

नवांगतुक प्रभारी निरीक्षक ने सम्हाला चार्ज
कानून व्यवस्था बनाये रखना प्राथमिकता

नैमिष टुडे/मनीष यादव

कछौना/ हरदोई नवांगतुक प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने रविवार को कोतवाली कछौना परिसर में प्रेस वार्ता कर पत्रकार साथियों के साथ परिचय प्राप्त किए उन्होंने अपनी प्राथमिकता के बारे में बताया। अपराध अपराधी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप, क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराते रहें। आप निष्पक्ष होकर सूचनाएं देते रहें। जिससे कानून व्यवस्था सही बनी रहती है। यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए मानकों को ताक पर रखकर चल रहे रिक्शा चालकों को कार्यवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि यदि कोई नाबालिक गलत तरीके से वाहन चलाने या ई रिक्शा चालक क्षमता से अधिक सवारी बिठाता है ऐसे लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। कोई अनदेखी घटना की आशंका पर दोषी लोगों पर ठोस कार्यवाही की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से विभाग द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे अपडेट कराए जाएंगे। वहीं व्यापारियों से अपील है ज्यादा से ज्यादा अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं। एंटी रोमियो टीम कॉलेज स्कूल मुख्य चौराहों पर सक्रिय रहेगी। रात में पिकेट ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे। उन्होंने अपना सीयूजी नंबर 9454403557 व पर्सनल नंबर पत्रकार साथियों के साथ साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें