दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, लखनऊ समेत देशभर के लोग प्रतिदिन अपनी बेटी के लिए 121 रुपये जमा कर सकते हैं और बेटी जब शादी के लायक हो जाएगी तो 27 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं और अपनी बेटी की शादी धूम-धाम से कर सकते हैं।खबर के अनुसार शादी की चिंता को दूर करने के लिए भारतीय जीवन बिमा निगम ने एलआईसी कन्यादान पॉलिसी लेकर आई हैं। इस पॉलिसी के तहत आपको 121 रुपये की हर दिन सेविंग 22 साल तक करनी होगी और जब आपकी बेटी 25 साल की हो जाएगी तब आपने इस पॉलिसी 27 लाख रुपये मिलेंगे। यह पॉलिसी अलग- अलग उम्र पर प्रीमियम बढ़ाकर ले सकते हैं।
आपको बता दें की एलआईसी के इस स्कीम में अगर आप खाता खोलना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पता प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अगर आपकी बेटी एक साल की है और आपकी न्यूनतम आयु 30 वर्ष है तो आप पॉलिसी ले सकते हैं। पॉलिसी लेने के बाद अगर किसी कारण से पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा। वहीं परिवार को 10 लाख रुपये की राशि भी दी जाएगी।