विकलांगों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग, फिजियोथेरेपी सेंटर और तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र शुरू, गोदी में आए और अपने पैरों पर गए दिव्यांग

विकलांगों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग, फिजियोथेरेपी सेंटर और तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र शुरू, गोदी में आए और अपने पैरों पर गए दिव्यांग

 

 

 

 

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, यूपी के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, उद्यमी पूरन डावर, समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व आईएफएस सतीश मेहता, मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने फीता काट शुभारम्भ किया

 

 

 

 

विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा

आगरा। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर (बीएमवीवीएस) और आगरा विकास मंच के संयुक्त प्रयास से विकलांगों के लिए कृत्रिम अंग प्रतिदिन निःशुल्क केंद्र, फिजियोथेरेपी सेंटर और तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हो गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, यूपी के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, उद्यमी पूरन डावर, समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व आईएफएस सतीश मेहता, मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने फीता खोलकर केंद्र शुरू किया। पहले दिन ही जो दिव्यांग गोदी में आए थे, वे अपने पैरों पर चलकर गए।

 

117, जयपुर हाउस में शुरू हुए केंद्र में जयपुर फुट बनाने का काम शुरू हो गया है। समिति का पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला केंद्र है। मोबाइल वैन भी शुरू की जाएगी, जो दिव्यांग के घर जाकर जयपुर फुट बनाएगी। इसके साथ ही अब दिव्यांगों को जयपुर जाने की जरूरत नहीं रह गई है। इस मौके पर सभी ने महान समाजसेवी अशोक जैन सीए को याद किया।

समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि उनकी धारणा एनजीओ के बारे में अच्छी नहीं है, इसीलिए सांसद निधि से पैसा नहीं देते थे लेकिन अब देंगे। उन्होंने कहा कि संस्थाएं विकलांगों को पढ़ाएं ताकि आईएएस बन सकें। खेलकूद कराएं। विवाह कराएं। पैरा ओलंपिक के बारे में जानकारी दें। ट्राइसाइकिल इस तरह बनाएं कि दिव्यांग सामान बेच सके। सीमित संसाधनों में भी सेवा करने वाला आगरा जैसा धरती पर दूसरा शहर नहीं है। प्रिल्यूड स्कूल के निदेशक सुशील गुप्ता से अपील की कि दिव्यांगों को निःशुल्क पढ़ाएं।

राजकुमार जैन, सुनील कुमार जैन और आशीष जैन के परिवार का सम्मान।

विशिष्ट अतिथि योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि यह देवतुल्य कार्य है। ईश्वर भी आपकी सेवा के आगे नतमस्तक हो रहा होगा। मेरा सौभाग्य है कि यह सेवा कार्य मेरे विधानसभा क्षेत्र में शुरू हुआ है। समाज के साथ राजनीति भी सेवा का सशक्त माध्यम है। जब दोनों मिल जाते हैं तो सेवा कुलाँचें मारती है। उन्होंने बीएमवीवीएस और यूपी सरकार में एमओयू साइन कराने की मांग पर कहा कि वे इस बारे में मुख्यमंत्री योगी जी और विभागीय मंत्री असीम अरुण से बात करेंगे।

बीएमवीवीएस क अध्यक्ष सतीश मेहता ने बताया हमने 1975 में सेवा कार्य शुरू किया था। 22 लाख लोगों को दिव्यांग उपकरण वितरित कर चुके हैं। 40 हजार लोगों को नी जॉइंट लगा चुके हैं। कई सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। जहां-जहां युद्ध होता है, वहां विकलांगता दूर करने के लिए हम पहुंच जाते हैं। उन्होंने जयपुर फुट पहने सुदामा को मंच पर बुलाया, जिसने पालथी मारकर बैठना और दौड़कर भी दिखाया। हमारा प्रयास है कि पश्चिमी यूपी में कोई दिव्यांग न रहे।

 

 

जाने-माने उद्यमी पूरन डावर ने कहा कि देश की सबसे बेहतर समाजसेवा आगरा में हो रही है।

 

 

कृत्रिम उपकरण दिखाते सतीश मेहता। मंचासीन हैं बाएं से अमर उजाला के संपादक भूपेंद्र कुमार, प्रो. एसपी सिंह बघेल, योगेंद्र उपाध्याय, पूरन डावर और राजकुमार जैन।

मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि प्रो. एसपी सिंह बघेल ऐसे नेता हैं जिनका नाम ही चुनाव चिह्न बन जाता है। उन्होंने दावा किया कि 90 फीसदी समाजसेवी संस्थाएं बहुत अच्छा काम कर रही हैं।

मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन ने दिव्यांग केंद्र खोलने की पूरी कहानी बताई। संचालन मंच के महामंत्री सुशील जैन ने किया।

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉक्टर सुशील गुप्ता ने एक बयान में कहा है कि वह केंद्रीय राज्य मंत्री के आह्वान पर अपने विद्यालय में दिव्यांगों को प्राथमिकता पर प्रवेश देंगे। उनके विवाह समारोह में भी पूर्ण सहयोग करेंगे।

 

समारोह मे उपस्थित आगरा के प्रमुख समाजसेवी।

 

अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि 11 अगस्त को प्रातः 10 बजे से विकलांग उपकरण वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव रहे।

अतिथियों ने भगवान महावीर और अशोक जैन सीए के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच पर अमर उजाला के संपादक भूपेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।

संबोधित करते आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन।

इस अवसर पर नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, डॉक्टर ज्ञान प्रकाश, डॉक्टर विनय अग्रवाल, डॉक्टर अरुण चतुर्वेदी, डॉक्टर एके गुप्ता, डॉक्टर विभांशु, डॉक्टर अरुण जैन, आशीष जैन, ध्रुव जैन, कमलचंद जैन, विजय सेठिया, जयपुर हाउस वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल वर्मा एडवोकेट, अरविंद शर्मा गुड्डू, जयराम दास, सुनील विकल, डॉ. सुशील गुप्ता, हेल्प आगरा के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, सत्यमेव जयते के गौतम सेठ, क्षेत्र बाजाजा कमेटी के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अनिल जैन रंगकर्मी लोकहितम के राकेश जैन, समर्पण ब्लड बैंक से अनिल अग्रवाल एडवोकेट, चिंतामणि ट्रस्ट के अजय चौरड़िया, संजय दूगड़, रोबिन जैन, मुकेश जैन, राजेश सकलेचा, शांति दूत बंटी ग्रोवर, डॉ. वत्सला प्रभाकर, मनोज जैन, अजय ललवानी, अरुण अग्रवाल, मृदुल पाठक, राकेश जैन, राकेश अग्रवाल, प्रभात गुप्ता, मयंक जैन, प्रशांत पौनिया, हेमंत भोजवानी, लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन, विजय सामा, शीला बहल, राजीव दीक्षित, राहुल पालीवाल, योगेश जैन, विकास जैन, अम्बरीश पटेल, दिगंबर सिंह धाकरे, नवीन गौतम आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें