आकाशीय बिजली गिरने से युवक की हुई मौत सरायख्वाजा क्षेत्र के करौदी (कैशरपुर) का है मामला

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की हुई मौत
सरायख्वाजा क्षेत्र के करौदी (कैशरपुर) का है मामला

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत कैशरपुर गांव में अमित गौतम 23 वर्ष आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गया। सूचना पर पहुंचे परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के बरदह थाना अंतर्गत सोहवली (जगदीशपुर) गांव निवासी अमित गौतम पुत्र स्व लालचंद गौतम सरायख्वाजा थाना अंतर्गत कैशरपुर गांव निवासी श्याम नारायण गौतम रिश्ते में अमित का फूफा लगते थे, के घर पर रहकर पढ़ाई करता था। गुरुवार की शाम भैंस चराने के लिए घर से 5 सौ मीटर दूर धौरइल कंधरापुर रोड पर गया था। शाम 6.30 बजे तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने लगी। वह भैंस को लेकर घर के लिए चला था कि आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल गए जहां चिकित्सक ने देखते ही उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि अमित के माता—पिता की कई वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी थी। वह 3 भाई—बहन था जिसमें अमित सबसे बड़ा था। घर की पूरी जिम्मेदारी उसके कंधे पर थी। उसकी मृत्यु पर छोटे भाई, बहन समेत रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। बहन—भाई यही कहकर विलाप कर रहे हैं कि माता-पिता के मरने के बाद भाई के सहारे हम लोग रहते थे। भाई की मौत के बाद हम लोगों को कौन सहारा देगा? यह बातें सुनकर वहां पर उपस्थित सभी लोगों के आंखें नम हो जा रही थीं। कोई उनको चुप करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें