जौनपुर में वृद्ध महिला को बंधक बनाकर लूटपाट, गहने और बाइक लेकर बदमाश फरार  

जौनपुर में वृद्ध महिला को बंधक बनाकर लूटपाट, गहने और बाइक लेकर बदमाश फरार

 

 

जौनपुर/शाहगंज ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे

 

शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के छताईंकलां गांव में शुक्रवार शाम को एक चौंकाने वाली घटना घटी। तीन बाइक सवार बदमाशों ने पानी पीने के बहाने घर में घुसकर एक वृद्ध महिला को बंधक बनाया और गहने तथा बाइक लूटकर फरार हो गए।

 

पानी पीने के बहाने घर में घुसे

छताईंकलां गांव निवासी सर्वेश सिंह उर्फ सतरु के घर उनकी मां निर्मला सिंह अकेली घर के बाहर बैठी थीं। इसी दौरान, तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और वृद्ध महिला से उनके पोते का नाम लेकर पूछा।

 

महिला ने अपने पोते और बेटे-बहू के परदेस में होने की बात बताई। इसके बाद, बदमाशों ने पानी पीने की इच्छा जताई। जब महिला पानी लेने के लिए घर के अंदर गई, तो दो बदमाश पीछे-पीछे अंदर घुस आए और कमरे में महिला को बंधक बना लिया।

महिला का हाथ-पैर बांधकर असलहे से डराया

महिला का हाथ-पैर बांधकर, बदमाशों ने असलहे से उसे डराया और उसके कान का टप्स तथा हाथ में पहना कंगन उतार लिया। बदमाशों ने बक्से में रखे बहू के जेवरात भी लूट लिए। जाते समय, घर के बाहर खड़ी स्प्लेंडर प्रो बाइक संख्या यूपी 50 सीके 7251 भी लेकर फरार हो गए।

 

घर में रखा लाखों का आभूषण महिला के हाथ का कंगन कान की बाली व घर के बाहर खड़ी बाइक को नकाबपोश बदमाश लेकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित महिला के अनुसार, बदमाशों ने सात लाख रुपए से अधिक के जेवरात और बाइक लूट ली।

 

महिला के शोर मचाने पर पहुंचे पड़ोसी

बदमाशों के जाने के बाद, महिला ने शोर मचाया जिससे पड़ोसी इकट्ठा हो गए और महिला का हाथ-पैर खोला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

 

पुलिस कर रही मामले की जांच

क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश जारी है।

 

इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है और लोग डर और आक्रोश से भरे हुए हैं। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेंगे और उन्हें सख्त सजा दिलवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें