सीतापुर / मा. जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर ’’श्री मनोज कुमार-III’’ द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर की गतिविधियों से सम्बन्धित मासिक पत्रिका/मैगजीन का विमोचन किया गया। उक्त पत्रिका का विमोचन न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।उक्त पत्रिका अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ’’श्री नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी’’, द्वारा प्रकाशित करायी गयी है। पत्रिका का मूल्य उद्देश्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर द्वारा की जाने वाली गतिविधियों/कार्याे एवं सेवाओं की जानकारी आम जन-मानस तक पहुंचाने किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित पत्रिका के माध्यम से आम जन मानस को प्राप्त कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान हो सके। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक माह किये जाने वाले कार्यों तथा गतिविधियों को मासिक पत्रिका/मैगजीन के रूप में प्रथम बार माह मई 2024 की पत्रिका का प्रकाशन कराया गया है। उक्त पत्रिका में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभी अंगों द्वारा किये जाने वाले कार्याे/गतिविधियों का मासिक विवरण समाचार पत्र/मैगजीन के माध्यम से जारी हुआ है। जिसका एकमात्र उद्देश्य संस्था के उद्देश्यों एवं कार्यों/कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करना है।