*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने जजेज लान में न्यायिक अधिकारियों के साथ किया योगाभ्यास*
*जिला कारागार में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश ने बंदियों को प्रतिदिन योगाभ्यास के लिए किया प्रेरित।*
*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित किये गये कार्यक्रम।*
सीतापुर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मनोज कुमार-III ने जनपद न्यायालय प्रांगण स्थित जजेज लान में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ कर योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षक श्री शंकर लाल बघेल ने उपस्थित जनों को योग कराते हुए योग के विभिन्न पहलुओं और लाभों से परिचित कराया। सभी ने शांति पाठ करने के उपरांत 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संकल्प भी लिया।इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्री मनोज कुमार-III ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक शांति और संपूर्ण कल्याण के लिए भी आवश्यक है। योग से हम जीवन में संतुलन और समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को प्रतिदिन योग करने की प्रेरणा दी और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी से अपील की कि योग को नियमित अभ्यास का हिस्सा बनाएं, यह आपके स्वास्थ्य और दीर्घ जीवन के लिए अति उत्तम है। योगाभ्यास के दौरान पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण श्री शफीकुर्रहमान, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज श्री नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, न्यायिक अधिकारीगण मो. शफीक, श्री सुबोध भारती, श्री दिनेश नागर, श्री विजय भान, श्री मनोज मिश्रा, शिवांगी चौधरी, आकांक्षा पिपिल, अक्षी गिल सहित बार के सदस्यगण एवं न्यायिक कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त मा. जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मनोज कुमार-III ने जिला कारागार में योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में किया गया। योग प्रशिक्षक श्री योगेश एवं सुश्री पल्लवी ने सभी को योगाभ्यास कराते हुए विभिन्न आसनों से शरीर को होने वाले लाभों के विषय में बताया तथा नियमित दिनचर्या में योग को सम्मिलित करने से शरीर को होने वाले लाभों के विषय में भी जानकारी दी।
मा0 जनपद न्यायाधीश ने बंदियों को प्रेरित किया कि नियमित योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या में शामिल करें तथा कारागार से छूटने के उपरांत भी नियमित रूप से योगाभ्यास करते रहें।
इस अवसर पर अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, जेल अधीक्षक श्री सुरेश कुमार सिंह तथा जेलर व डिप्टी जेलर गण उपस्थित रहे।