जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में जनपद में कराये जाने वाले वृहद् वृक्षारोपण हेतु चयनित स्थलों पर विभिन्न विभागों द्वारा कराये जाने वाले कार्यों की तैयारियों को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक हुई संपन्न

 

 

वृक्षारोपण हेतु पौधों के चयन के लिए स्थानीय, मृदा व वनस्पति विशेषज्ञ की भी लें सलाह और वृक्षारोपण स्थल की मिटटी की कराई जाये जॉच

विष्णु सिकरवार
आगरा। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में जनपद में कराये जाने वाले वृहद् वृक्षारोपण हेतु चयनित स्थलों पर विभिन्न विभागों द्वारा कराये जाने वाले कार्यों की तैयारियों को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया है कि वृक्षारोपण हेतु पौधों के चयन के लिए चयनित स्थल की मिटटी के अनुसार स्थानीय विशेषज्ञ यथा वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर इत्यादि की राय अवश्य ली जाये और वृक्षारोपण स्थल की मिटटी की जॉच अवश्य कराई जाये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जहॉ भी वृक्षारोपण कराया जाये वहॉ पर पौधों की देखभाल के लिए पांच वर्ष का समय निर्धारित किया जाये साथ ही साथ वृक्षारोपण के लिए स्टैप डिगिंग और मेढबन्दी भी कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि स्थलों का चयन विभागवार किया जाये ताकि वृक्षारोपण का कार्य सुगमता से सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण के कार्य को लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण कराने कि लिए सभी कार्य यथा वृक्षारोपण हेतु स्थलों का चयन, गड्ढों की खुदाई, व्यय आगणन आदि का कार्य समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण के अन्तर्गत आने वाली कुल 56 किलो मीटर की लम्बाई की रोड को चिन्हित किया गया है जिसमें रोड के किनारे एवं डिवाइडर में कुल 71 हजार पौधों का रोपण किया जायेगा। नगर निगम द्वारा उनके अन्तर्गत आने वाली सड़कों में से कुल 110 किलोमीटर लम्बाई की रोड पर 193 स्थलों का चयन किया गया है, जहॉ पर कुल 184109 पौधों का रोपण किया जायेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों को चिन्हित कर नियमानुसार वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण कराया जायेगा, जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा चिन्हित स्थालों की सूची एवं सर्वे रिपोर्ट दो दिन में उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में नगरीय निकायों, लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, आगरा, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, आदि विभागों द्वारा वृक्षारोपण हेतु की गई तैयारियों की गहनता से समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, डीएफओ आदर्श कुमार, डीएचओ रजनीश पांडेय,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार सिंह, एडीए सचिव श्रद्धा शांडिल्यान क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विश्वनाथ शर्मा, अधीक्षण पुरातत्व श्री आरके पटेल सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें