जुलाई माह से गांव गांव जाकर होगा वृक्षारोपण और पर्यावरण जागरूकता अभियान
विष्णु सिकरवार
आगरा। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करने का निर्णय लिया है। संगठन की बैठक जिलाध्यक्ष महेश चाहर की अध्यक्षता में मलपुरा स्थित चाहर लाइब्रेरी पर आयोजित की गई। बैठक में विगत कार्यों की समीक्षा और आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में नायक प्रेम सिंह सोलंकी, हवलदार नरेंद्र चाहर, हवलदार सुरेंद्र चाहर, कैप्टन चंद्रपाल और सूबेदार नरेंद्र पाल सिंह को सदस्यता प्रदान की गई। जिलाध्यक्ष महेश चाहर ने कहा कि संगठन के सभी सदस्य देश की सेवा में तैनात रहे हैं और अब वही सेवा भावना जनहित के कार्यों में लाई जाएगी। संगठन ने जुलाई माह से व्यापक अभियान की योजना बनाई है जिसमें गांव गांव वृक्षारोपण और पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत ग्रामीणों को छायादार और औषधीय वृक्षों का रोपण करने और उनका संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही, प्राकृतिक जल स्रोतों को प्रदूषण मुक्त रखने, सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा, और नशाखोरी से बचने के लिए भी जागरूक किया जाएगा। संगठन मंत्री भोज कुमार ने संगठन की एकता और सामूहिक भावना की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने अल्प समय में ही महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और हमें व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर संगठन और जनकल्याण को प्राथमिकता देनी होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष महताप सिंह, हवलदार अजय चाहर, कैप्टन लाखन सिंह, सूबेदार मेजर वीरपाल सिंह, हवलदार प्रमोद, और सूबेदार लोकेंद्र सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।